प्रभारी निरीक्षक ने किया मीडिया कार्यालय का उद्घाटन

Aug 27, 2023 - 17:39
 0  83
प्रभारी निरीक्षक ने किया मीडिया कार्यालय का उद्घाटन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी रविवार को मीडिया कार्यालय के उदघाटन के मौके पर आये निरीक्षक लोगों को उसकी ताकत के बारे में भी बता गये कहा लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ की मान्यता ऐसे नही मिली है बल्कि देश की आजादी मे मीडिया का बडा योगदान रहा है।

 रविवार दोपहर जुलैहटी चौराहे के समीप स्थित कैथा वाली बिल्डिंग में यूपी वांइस न्यूज़ आफिस के कार्यालय का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ,उप निरीक्षक राजेश कुमार,पूर्व चेयरमैन कमर अहमद एवं अवधेश बाजपेई की मौजूदगी में हुआ जिसका फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान इस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने कहाकि देश की आजादी के आंदोलन में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिस कारण से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में लोग पहचानते हैं वहीं पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने कहाकि मीडिया की वजह से ही समाज की समस्याएं शासन प्रशासन तक पहुंच पाती है और उनका निराकरण भी होता है इसलिए जनता को भी उनका सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा प्रेस ने अपना योगदान हमेशा देश और राष्ट्र के हित में दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं उप निरीक्षक राजेश कुमार ने कहाकि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है वहीं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहाकि पत्रकारिता का दौरा उस समय भी बहुत कठिन था आज भी बहुत कठिन है पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल करके खबरों को प्रकाशित करता है तथा जनता की समस्याओं को उचित प्लेटफार्म पर रखता है बदले में आलोचना के अलावा कुछ नही मिलता। यह कार्यालय निश्चित तौर पर नगर की जनता के लिए उपयोगी साबित होगा वही इस दौरान यूपी वांइस न्यूज कार्यालय के यूपी हैड रेहान रजा ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया इस दौरान प्रमुख रूप से महामंत्री अवधेश बाजपेई,अतुल सिंह महेवा सभासद,आसिफ नफीस कुरैशी,आजाद,सुलेमान अंसारी, सिपाही महाराज,मनोज यादव,अभिषेक कुमार,राहुल राज,मोहित कुमार,ईशू कुमार,मुस्लिम खान,सलमान खान,अजहर बाबा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow