विकलांग महिला के साथ हुई छेड़खानी, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। मारपीट व छेड़खानी का शिकायती पत्र डीएम व एसपी को देते हुए पीड़ित महिला प्रमिला पत्नी अमरनाथ निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर ने बताया कि 03 दिसम्बर की शाम लगभग 6 बजे प्रार्थिनी अपने घर पर खाना बना रही थी तभी गाँव का ही श्यामसुन्दर पुत्र स्व० रामचरन घर में घुस आया और माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए बोला तुम लोगो ने नाली में ईटे डाल दिये हैं तुम लोगों के बहुत भाव बढ़ गये है। मैं तुम लोगों को जान से मार दूंगा जब प्रार्थिनी ने मना किया कि मेरे घर में आकर गाली गलौज मत करो तो श्यामसुन्दर ने प्रार्थनी के बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और छेड़खानी करने लगा जब प्रार्थिनी के पति ने विरोध किया तो श्यामसुन्दर ने लोहे की रोड से प्रार्थिनी पर प्रहार कर दिया जिससे प्रार्थिनी के दायें हाथ का अगूंठा टूट गया तथा प्रार्थनी के पति के सीने में लात मारी जिससे वह अचेत हो जमीन गिर गया। शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों को आता देख कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त घटना की शिकायत प्रार्थिनी ने सम्बन्धित थाना डकोर में की तो थाना पुलिस डकोर द्वारा प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति के द्वारा अभद्रा का व्यवाहार किया गया तथा प्रार्थिनी से सादा कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये गये जबकि डकोर थाना पुलिस द्वारा प्रार्थिनी का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल उरई में कराया गया। प्रार्थिनी व उसका पति दोनों विकलाग है।किन्तु प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही थाना पुलिस डकोर द्वारा नहीं की गयी है।पीड़िता ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?