दुर्गा पब्लिक स्कूल आटा में महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन आटा उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण योजना के तहत कल शनिवार को दुर्गा पब्लिक स्कूल आटा में महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में स्थानीय महिला पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया गया ।यह एक सुखद पहल है। यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में इस सत्र में बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन को ध्यान में रखते शक्ति मंच का गठन किया जा रहा है।
वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके । इसके साथ ही महिलाओं/बालिकाओं को जागरुकता सम्बंधी पम्पलेट भी वितरित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में ओम प्रकाश पांडेय, प्रधानाचार्य, महेश कुशवाहा,उपप्रधानाचार्य, विष्णु पांडेय प्रबंधक सहित पुरा स्कूली स्टाफ मौजूद रहा ।
What's Your Reaction?






