दवाओं में नशीले पदार्थों की मिलावट की सूचना पर आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग ने की छापेमारी

Jul 9, 2023 - 18:39
 0  118
दवाओं में नशीले पदार्थों की मिलावट की सूचना पर आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग ने की छापेमारी

अमित गुप्ता

संवाददाता

जालौन(उरई)। दवाओं में नशीले पदार्थों की मिलावट की सूचना पर आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग की टीम ने किराना, पान भंडार व मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। छापामारी के दौरान टीम ने स्वास्थ्यवर्धक दवाओं के 6 नमूने भरे हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।

दवाओं में नशीले पदार्थों की मिलावट होने की संभावना को देखते हुए उनकी जांच करायी जा रही है। सरकार के दिशानिर्देशों पर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक डां अमर सिंह व चिकित्सा अधिकारी डां पूजा राजपूत के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पान की दुकान चैरसिया पान भंडार की जांच की गयी। यहां पर मौजूद शक्तिवर्धक दवाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही किराना व कन्फेक्सनरी पर मिलने वाली दवाओं को देखा गया। टीम ने रामजी मेडीकल से राजवैद्य की रसायन वटी, वैद्यनाथ की अमिविका का नमूना लिया गया। टीम ने मेडिकल स्टोर से 6 नमूना भरे गये हैं। भरे गये नमूने जांच को जांच के प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गये हैं। टीम प्रभारी डां अमर सिंह ने सरकार के निर्देश पर जांच की गयी तथा 6 नमूने भरे गये जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है तथा रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow