अखिल भारतीय दृढो़मर वैश्य समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से हुआ आयोजित

Jul 9, 2023 - 18:43
 0  60
अखिल भारतीय दृढो़मर वैश्य समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह  धूमधाम से हुआ आयोजित

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी रविवार को अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्गों एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मानित करके शिक्षा एंव राजनीति में भागीदारी करने पर जोर दिया गया

 टरनंनगंज कालपी मे स्थित श्याम पैलेस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 

संगठन के संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद शंकर गुप्ता कानपुर ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी तथा महिला शाखा की अध्यक्षा अवधेश ममता गुप्ता को शपथ दिलाई उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि समाज में कोई छोटा बड़ा नहीं होता इसलिए समाज के हित के लिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाह करने के लिए तत्पर रहें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि वैश्य समाज को व्यापारी वर्ग का माना जाता है उन्होंने कहां कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है उन्होंने सभी लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कार बान बनाने का आव्हान किया इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय बाबू राम दादा के स्मरण का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अंदर गजब का राजनीतिक कौशल था कई चीजें हमने उनकी ग्रहण की है अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने अपने संबोधन में कहां के समाज को संगठित तथा हर तरीके से मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल के बुजुर्ग सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों, युवा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सामूहिक विवाह समिति, राष्ट्रीय शिक्षा समिति, विधि सलाहकार, मीडिया प्रभारियों तथा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में झांसी, हमीरपुर, बांदा, इंदौर, कटनी, जबलपुर, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़, महोबा, कानपुर समेत तमाम जनपदों से समाज के नागरिकों तथा महिलाओं ने हिस्सेदारी की मंगल गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इसके अलावा अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज तथा कालपी इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय भी कराया गया कृष्ण कुमार गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, डॉ राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, लल्लूराम ,राम अवतार, अखिलेश, संदीप गुप्ता श्याम किशोर गुप्ता पवन गुप्ता अंकित गुप्ता देवेंद्र गुप्ता कागजों सीताराम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे है

 इनसेट

 भामाशाह के नाम से चौराहे का होगा नामांकरण

 कालपी जालौन 

रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण वैश्य समाज के कार्यक्रम में पधारे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भामाशाह के जन्मदिन पर व्यापारी दिवस मनाने का ऐलान किया है उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव से आग्रह कि भामाशाह के नाम पर कालपी के किसी चौराहे का नामांतरण कराने का कष्ट करें कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने एलान किया कि भामाशाह चौराहा नामांकरण कराने के लिए पालिका के द्वारा पूरे प्रयास किए जाएंगे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow