कच्ची दीवार रहने से मलबे में दबे मां बेटे, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में बुधवार को बारिश के चलते एक मजदूर के घर पर पड़ोसी के मकान की कच्ची दीवार भर भराकर गिर गई, कच्ची दीवार की नीचे एक महिला और दो बच्चे समेत घर में बंधे जानवर दब गए, दीवार के मलवे में दबे बच्चों व महिला को गांव के लोगों ने बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद एक बच्चा और महिला की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया है वहीं सूचना पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारीसीओ अर्चना सिंह तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता व कोतवाल अरुण राय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं, बताया गया कि पीड़ित गृह स्वामी गजराज वाल्मीकि के घर पर पड़ोसी की मकान की कच्ची दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है।इस हादसे में ग्राम अंडा निवासी देवू उम्र 15 वर्ष दीपक उम्र 13 वर्ष,रानी पत्नी गजराज बाल्मीक उम्र 30 वर्ष मलबे में दब गए जिनमे दीपक व रानी को उरई जिला अस्पताल रैफर किया गया।
What's Your Reaction?