आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

कोंच (जालौन) पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाचार विभाग जनपद जालौन द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2025 को नदीगांव रोड स्थित बिकास खण्ड कार्यालय के सभागार में सी डी पी ओ चन्द्र प्रभा खरे जिला समन्वयक ऋषभ पांडेय ट्रेनर शिवम राजपूत ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार व मुख्य सेविका डोली प्रीती की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उपस्थित कार्यकत्रियों को समन्वयक ऋषभ पांडेय ने बताया कि शून्य से 6 साल के बच्चे के लिए पोस्टिक आहार सबसे जरूरी है क्योंकि इस उम्र में पोषण की कमी से न केवल शारीरिक विकास प्रभावित होता है बल्कि बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है इसके साथ ही मातृ स्वास्थ्य और गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार उपलब्ध कराने पर भी जोड़ दिया गया वहीं जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया की प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता के निर्माण में पोषण व पढ़ाई के तहत तमाम जानकारियां सांझा की गई और इसमें बाल विकास परियोजना की तमाम जानकारियां भी बताई गई उन्होंने यह बताया कि यह कार्यक्रम दिनांक 19 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक अनवरत रूप से चलेगा जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षित किया जाएगा आज के कार्यक्रम में लगभग सौ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री रागिनी भास्कर आरती देवी उषा वर्मा संगीता उमा देवी अनीता देवी राजकुमारी प्रभा मीरा राम देवी राजकुमारी शशि किरण गोरी बाई संगीता शशि राठौर श्वेता तिवारी मीरा लक्ष्मी राजेश्वरी जयंती ममता सरोज मीरा स्नेह लता संतोषी शाहिद तमाम कार्य कत्रियाँ मौजूद रही।
What's Your Reaction?






