पाकिस्तान से आई फेक कॉल में की गई रूपयों की डिमांड

May 23, 2025 - 20:20
 0  123
पाकिस्तान से आई फेक कॉल में की गई रूपयों की डिमांड

रामपुरा, जालौन ‌। जनपद जालौन में पाकिस्तान से आई फेक कॉल में रूपयों की डिमांड करते हुए मोबाइल फोन धारक से अपने पुत्र को बलात्कार के केस से बचा लेने की नसीहत दी गई ।

रामपुरा थाना अंतर्गत इरफान पुत्र मरुलहक के मोबाइल नंबर 9621782520 पर सुबह लगभग 11:50 बजे के आसपास मोबाइल नंबर +92 31062 97962 से कॉल आया कि तुम्हारा बेटा तनवीर एक बलात्कार के केस में अभियुक्त है यदि उसे बचाना चाहते हो तो तत्काल 70 हजार रुपए का बंदोबस्त करलो, लेकिन प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर यह हुआ की इरफान अपना मोबाइल लेकर सीधा रामपुरा थाने पर पहुंच गए व एसएचओ रजत कुमार सिंह को पूरी बात बताई थाना प्रभारी ने रिसीब्ड काल चेक करते ही बताया कि यह पाकिस्तानी नंबर से आई फेक कॉल है ,घबराने की जरूरत नहीं है।

 थाना प्रभारी रामपुरा इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक करते हुए आगाह किया है कि इस प्रकार की फेक काॅल के झांसी में ना आएं ।आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद लेकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow