ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
माधौगण (जालौन)- उपचुनाव सम्पन्न होने के करीब 2 सप्ताह बीत जाने पर बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए मोहित दोहरे ने ब्लाक प्रमुख पद की शपथ ली। एवं उन्होंने ब्लाक क्षेत्र को वरीयता के साथ काम करने का आश्वासन जताया है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन गल्ला मंडी माधौगढ़ स्थित रखा गया जिसमें प्रशासन की मौजूदगी में शपथ दिलायी गयी माधौगढ़ उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने मोहित दोहरे को ब्लाक प्रमुख पद के गोपनीयता की शपथ दिलायी मोहित ने शपथ के दौरान अपने स्वर्गीय पिता चिंतामन दोहरे को भावुक होकर श्रृद्धांजली दी एवं उन्होंने क्षेत्रीय विकास पर पूर्ण अश्वासन जताया है। शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा , क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन , पूर्व कमिश्नर बरिष्ठ नेता शंभूदयाल अहिरवार ,
बाबा बालकदास पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू, जगदीश तिवारी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव उपाध्याय,हरेंद्र विक्रम सिंह, जेपी गौतम, माधौगढ़ चेयरमैन राघवेंद्र व्यास, चेयरमैन गायत्री वर्मा, राजकिशोर गुप्ता, पुष्पा सिंह राजावत, प्रबल प्रताप सिंह अटागांव,रविन्द्र हरौली, ज्योतिष, मंडल अध्यक्ष कमलापति कुशवाहा, भरत भदौरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र भदौरिया अमित बादल, शिवम हरौली आदि लोग मौजूद रहे।मंच का संचालन शत्रुघ्न सेंगर ने किया!
जल्द होगी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक
पद की शपथ लेने एवं कार्यभार संभालते ही मोहित में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सचेत करते हुए कहाकि जल्द ही बैठक बुलायी जाएगी जिसमें विकास कार्यों को लेकर रूप रेखा तैयार की जाएगी। बैठक में ही कार्य योजनाओं पर चर्चा होगी उपचुनाव के दौरान क्षेत्र पंचायत के पड़े लंबित कार्यों पर विचार विमर्श किया जायेगा ताकि उन कार्यों को आगे करवाया जाये।
What's Your Reaction?






