कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल

Nov 17, 2023 - 18:41
 0  78
कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल

 संवाददाता

अमित गुप्ता

जगम्मनपुर/जालौन तेज गति वा लापरवाही से चला रहे कार चालक शिक्षक ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे 8 वर्षीय बच्ची सहित दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए ।

  जनपद जालौन के थाना रामपुरा की सीमा पंचनद कंजौसा पुल से सटे जिला इटावा के बिठौली थाना अंतर्गत ग्राम कंधावली में पुल के निकट तेज गति व लापरवाही से चला रहे स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने इटावा बकेवर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार मिंटू पुत्र बालकिशोर उम्र लगभग 40 वर्ष , सीमा पत्नी मिंटू उम्र लगभग 37 वर्ष व मोनिका पुत्री मिंटू उम्र 8 वर्ष निवासी इकनौर की मडैया थाना बकेवर जिला इटावा गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल मिंटू आदि रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मल्हनपुरा अपनी बुआ के यहां कमल सिंह पुत्र लल्लूराम के घर जा रहे थे ।बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय अनैठा (कालेश्वर की गढिया) जिला इटावा में रामवीर दीक्षित निवासी औरैया सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं वह अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से प्रतिदिन औरैया से अनैठा (कालेश्वर गढ़िया) प्राथमिक विद्यालय आते हैं , आज शुक्रवार दोपहर समय लगभग 12 बजे सहायक अध्यापक रामवीर दीक्षित अपनी कार से जनपद जालौन की सीमा अंतर्गत ग्राम कंजौसा पंचनद स्थित दुकान पर स्वल्पाहार करके पुनः अपने विद्यालय पर वापस जा रहे थे इसी समय कंजौसा पुल पार करते ही इटावा हनुमंतपुरा चौराहा की ओर से आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार मिंटू व उसकी पत्नी सीमा तथा आठ वर्षीय पुत्री मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गई । दुर्घटना के बाद शिक्षक रामवीर अपने विद्यालय न जाकर तीव्र गति से कार को दौड़ते हुए रफू चक्कर हो गए। सूचना पाकर बिठौली थाना पुलिस उप निरीक्षक राजबहादुर सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए एवं घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकरनगर के लिए रवाना कर दिया , उन्होंने बताया कि घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow