बबूल का पेड़ सड़क पर गिरने से कोंच नदीगांव मार्ग रहा ढाई घण्टे तक बाधित

Sep 12, 2024 - 06:57
 0  114
बबूल का पेड़ सड़क पर गिरने से कोंच नदीगांव मार्ग रहा ढाई घण्टे तक बाधित

कोंच (जालौन) - कोंच नदीगांव मार्ग पर एक विशालकाय बबूल का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया,जिससे सड़क का आवागमन बंद हो गया गनीमत यह रही कि उस वक्त रोड पर कोई नहीं था जिससे कोई हादसा नहीं हुआ ढाई घण्टे तक ढप्प रहा आवागमन के कारण यात्री काफी परेशान दिखे राहगीरों ने वन विभाग व नगर पालिका के कर्मियों को सूचना दी।

पिछले 24 घण्टे के ऊपर से तेज बारिश और बीच बीच में आ रही आंधी की वजह आम नागरिको का जीवन बेहाल है तेज बारिश के नदीगांव की सीमा से मध्यप्रदेश की ओर जानी बाला कोंच नदीगांव मार्ग पर ग्राम चचेड़ा के पास विशालकाय बबूल का पेड़ बीच मार्ग सड़क पर गिर गया आंधी व बारिश के चलते उस वक्त आवाजाही नहीं थी जिससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पेड़ काफी बड़ा होने के कारण वहां पर आने जाने बाले बड़े व छोटे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया आवागमन बाधित होने के कारण ग्रामीण शिवराज कुशवाहा निकेत सक्सेना राहुल दिलीप कुमार आदि ने अधिकारियों को सूचना दी जहाँ नगर पालिका के कर्मचारी व वन विभाग के कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुँचे और पेड़ को काटकर वहां से हटाया गया वन रेंजर पंकज भानु सिंह ने बताया की पेड़ मार्ग पर गिरने की सूचना पर कर्मचारियों को भेजा गया जिसे हटवा दिया गया है मार्ग सुचारू रूप से चालू है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow