लापरवाही से बाहन चलाते हुए टक्कर मार किया घायल

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चचेंडा निवासिनी रजनी पत्नी बाबू कुशवाहा ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 जून 2024 समय करीब सांयकाल 7.30 बजे की है जब मेरा पति बाबू कुशवाहा पुत्र लाल शाह ठेला पर पानी पूरी बेचकर घर वापिस आ रहा था और जैसे ही चचेंडा की पुलिया आई टी आई स्कूल के पास पहुंचा था तभी नदीगांव की ओर से आ रही महेंद्रा अल्फा बगैर नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर एम ए आई एल वी 2 एम आर 9 पी 5 एल 71252 के ड्राइबर खालिद पुत्र अजमेरी निवासी मालवीय नगर कोंच ने जोरदार ठेला में टक्कर मार दी जिससे मेरे पति ठेला सहित सड़क पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पूंछ तांछ कर कानूनी कार्यवाही की मै अपने पति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयी जहां गम्भीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया मेरे पति के कई जगह फ़्रैक्चर है रजनी ने पुलिस ने उक्त चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






