बरसात की वजह से उत्पन्न विद्युत फाल्ट को सुधारने में जुटे रहे कर्मचारी

Sep 12, 2024 - 17:43
 0  69
बरसात की वजह से उत्पन्न विद्युत फाल्ट को सुधारने में जुटे रहे कर्मचारी

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी(जालौन) लगातार 2 दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण कालपी नगरीय क्षेत्र की विद्युत लाइनों तथा उपकरणों में खराबियां होने से बार-बार बिजली सप्लाई में ट्रिपिंग हो रही है। लाइन सुधारने के लिए विभागीय कर्मचारी चकर गिन्नी बने हुए हैं। 

मालूम हो कि जनक 10/11 सितंबर की रात दो बजे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, दूसरे दिन भी झमाझम बारिश की चपेट में आने से कई स्थानों में लाइनों में फाल्ट हो गया। बीती शाम को विद्युत पारेषण केंद्र सरसेला से उसरगांव के बीच हाईस्टेशन लाइन का इंसुलेटर बसर्ट हो गया। लगातार हो रही बारिश की वजह से इंसुलेटर को बदलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके उपरांत कालपी नगर के मैनूपुर फीडर में व्यास मंदिर के पास तथा इलाहाबाद बैंक के पास 11 हजार वोल्टेज की मैन लाइनों में फाल्ट हो गया। जबकि गणेशगंज में बंच कडेडर लाइन जल गई। उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देशन पर अवर अभियंता जितेंद्र कुमार सिंह लाइनमैनो रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, अजय निगम, फहमीद, सारिक लाइनों को सुधारने में जुटे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow