ई-रिक्शा पलटऩ़े से चालक हुआ घायल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन स्थानीय नगर में बीती रात को तेज रफ़्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनी नगर के मोहल्ला महमूदपुरा निवासी साजिद खान नगर में ई रिक्शा चलाता है। मुहल्ला राजघाट में आईटीआई के पास असंतुलित होकर ई रिक्शा पलट गया फलस्वरूप ई रिक्शा चालक साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया।हालत गंभीर देखते हुये घायल को डॉक्टरो की टीम ने उच्च इलाज के लिए रिफर कर दिया है।
What's Your Reaction?






