बेकाबू डंपर की टक्कर से युवा ट्रक मिस्त्री की मौत

कालपी (जालौन) जोल्हूपुर मोड़ के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सड़क हादसा में कमी नहीं हो पा रही है। बुधवार की सुबह ट्रक में काम करने के दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने युवा मिस्त्री को रौंद दिया फलस्वरुप घटनास्थल में ही मिस्त्री की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ला मनीगंज कस्बा कालपी निवासी 19 वर्षीय ट्रक मिस्त्री सुहेल मंसूरी पुत्र मोहम्मद नबी मंसूरी जोल्हूपुर मोड में ट्रक को सुधारने का काम करता है। बुधवार को करीब 11:00 बजे सोहेल अपनी दुकान के सामने एक ट्रक को सुधार रहा था इसी दौरान कालपी से उरई की ओर जा रहे डंपर के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सुहेल को टक्कर मार दी तथा रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में सुहैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर अफ़रा तफरी मच गई। सूचना पाकर निकटवर्ती ज्ञान भारती चौकी के इंचार्ज विपिन कुमार, सिपाही रणजीत सिंह, राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके का जायजा लेकर नागरिकों को समझाया पुलिस ने आवश्यक लिखा पड़ी करके शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। उक्त घटना की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची तो पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
What's Your Reaction?






