जल निकासी न होने से खेत बने तालाब,किसानो की बढी चिंता

Sep 19, 2024 - 07:00
 0  132
जल निकासी न होने से खेत बने तालाब,किसानो की बढी चिंता

   ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 रामपुरा जालौन  माधौगढ़ से जगम्मनपुर की तरफ स्टेट हाइवे पर 33केवी उपकेंद्र से रामपुरा की ओर जल निकासी न होने से किसानों के खेतों ने तालाब का रूप ले लिया है। 

बरसात व नहर के पानी से खेत में पानी भरा होने के कारण फसल की जगह जलकुंभी फैलती नजर आ रही है। इससे किसान परेशान हैं। उनकी इस समस्या को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व विधायक मूलचन्द्र निरंजन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चुका हैं। बुधवार को विधायक मूलचन्द्र निरंजन को उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिसके बाद विधायक ने मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के एक्सीएन सुनील कुमार को जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर पुलिया निर्माण करने के लिए कहा।

   उक्त समस्या के निदान करने के लिए पूर्व में पी डब्लू डी द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य शुरू तो कराया लेकिन बीच में काम बंद कर दिया गया। किसानों को अब यह चिंता सता रही है, कि अगर जल निकासी की व्यवस्था जल्द नही की गई तो उनका खेत तालाब बन जाएगा। पिछले 2 वर्षों से किसानों के खेत तालाब बने हुए हैं। खेत में जलभराव होने से किसान जोताई-बोआई नहीं कर पा रहे हैं। उच्च अधिकारीयों से शिकायत के बाद भी अभीतक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। किसान रामसिंह, देवसिंह, राजेश, सहित एक सैकड़ा किसानों ने कहा पुलिया निर्माण न होने के कारण नहर का बहकर आये पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जब से जल निकासी बंद हुई है, तब से खेतो में कोई फसल नहीं बोई जा सकी है। इसकी शिकायत डीएम और जनप्रतिनिधियों से की चुकी हैं।

    उक्त मौके पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन, विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत, बॉबी सोनी, अमित पुरवार, ज्योतिष कुरौती, अमरसिंह, संतोष आदि सहित किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow