सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक ने किया एक्सरे मशीन का उद्घाटन
व्यूरो के के श्रीवास्तव जी जालौन
रामपुरा /जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में वर्षो से चली आ रही एक्सरे मशीन की माँग की जा रही थी। जिसे विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने सोमवार को उद्घाटन कर चालू कराया।
सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा पहुँचकर एक्सरे मशीन का उद्घाटन कर जनहित के लिए शुरू कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को जिला मुख्यालय तक एक्सरे के लिए भागना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में ही मरीजों के एक्सरे निकाले जायेंगे। वर्तमान में अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। अस्पताल पर आने वाले मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार अस्पताल से दवाओं का वितरण किया जा रहा हैं। वही विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं पर जोर दे रही हैं। समय समय पर ग्रामीणों को कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक भी कर रही हैं। सरकारी अस्पतालों में भी उच्च स्तर की दवाओं की उपलब्ध करा रही हैं। रामपुरा में एक्सरे मशीन के आने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा तथा स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर होंगी।
उक्त मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत, नरेंद्र प्रजापति माटी कला बोर्ड सदस्य, विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत, रामलखन, प्रमोद कठेरिया, सुनील शर्मा, विनय कैलोर, संतोष प्रजापति, बॉबी सोनी, मिट्ठू चिरवारिया, बेटू आदि सहित अस्पताल स्टॉफ डॉ अरुण जादौन, विनय चतुर्वेदी, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?