सरे बाजार बाइक पर टंगे एक लाख रुपये से भरा झोले को चोरी कर ले गए चोर

Sep 24, 2024 - 07:07
 0  112
सरे बाजार बाइक पर टंगे एक लाख रुपये से भरा झोले को चोरी कर ले गए चोर

कोंच (जालौन)- बैंक से एक लाख रुपये निकालकर बाजार में समोसा खरीद कर खा रहे किसान का एक लाख रुपये से भरा बैग चोर चुरा कर ले गए पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।

 कोतवाली अंतर्गत ग्राम चमरसेना अमित कुमार निरंजन को खेतो में बोने के लिए मटर का बीज खरीदना था इसके लिए सोमवार को वह कोंच स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुँचा और अपने खाते से एक लाख रुपये निकालकर कर झोले में रख लिये बाइक पर झोला टांगकर वह चंद्रकुआ स्थित भूतेश्वर मंदिर के निकट एक समोसा की दुकान पर पहुँचा और बाइक खड़ी करके दुकानदार से समोसा खरीदा और खाने लगा समोसा खाकर जब वह पलटा तो देखा बाइक के हैण्डिल पर टंगा एक लाख रुपये से भरा झोला गायब था एक लाख रुपये गायब हो जाने से किसान खड़बा गया और भागकर कोतवाली पहुँचा जहाँ उसने पुलिस को रुपयों से भरा झोला चोरी हो जाने की सूचना दी पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तो रिकॉर्डिंग में एक युवक रुपयों से भरा किसान का झोला उठाकर सामने से आ रही अपने साथी की बाइक पर बैठकर भागते हुए देखा गया जिसकों लेकर उपनिरीक्षक मनीष तिवारी विपिन द्विवेदी अनुराग राजन जांच में जुट गए और सीसीटीवी फुटेज देखने लगे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया की घटना की जांच की जा रही है वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे तीन उपनिरीक्षकों को घटना की जांच के लिए लगाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow