होमगार्ड एसोशिएसन ने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र सौंप सुनाई पीड़ा
कोंच(जालौन) होमगार्ड समिति जालौन जिलाध्यक्ष कोमेश कुमार दुवेदी ने दिन रविबार को केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा को एक मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि देश में सात लाख के करीब होमगार्ड जबान हैं और हम लोग पूरी ड्यूटियां न मिलने के कारण अपने परिवार का भरण पोषण सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं जबकि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी समान वेतन लागू नहीं किया जा रहा है और न ही पी एफ और पेंशन मिलती है जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्यमंत्री से अंग्रेजों के जमाने का काला कानून का होमगार्ड बिभाग में दोहरी नीति समाप्त कर नियमित कराए जाने की मांग की है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अहम कमाल जिला महामंत्री प्रमोद कुमार कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सेंगर संगठन मंत्री राज कुमार पांडेय घनश्याम तिवारी महेश कुमार कमलेश कुमार राम किशोर सीताराम अमीन खां सहित तमाम होमगार्ड जबान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?