उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन)- नवरात्रि, रामलीला महोत्सव और अग्रसेन जयंती को लेकर को एसडीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकारियों ने रामलीला समिति व नवदुर्गा जागरण समिति तथा अग्रसेन सेवा समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्यायें जानी तथा उनका हरसंभव निराकरण कराने का भरोसा दिया।
एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ अर्चना सिंह ने शांति समिति की बैठक करते हुए नवरात्रि में नव दुर्गा प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना कराने बाले समितियों के कार्यकर्ताओं तथा रामलीला संपन्न कराने बाली संस्था के पदाधिकारियों को खासतौर पर बुलाया गया था जिसमें रामलीला समिति के अध्यक्ष छुन्ना निरजंन ने बताया कि नगर की कुछ लीलाएं मैदानी रामलीलाओं में सुमार है जिसको लेकर उन्होंने विधुत तार साफ सफाई अतिक्रमण सम्बंधित अपनी बात रखकर उनका निस्तारण कराए जाने को कहा एसडीएम ने कहा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा जो भी समस्याएं रहेगी बिजली पानी सफाई आदि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बात करके मौके पर जाकर निस्तारण करने कराई जाएगी किसी भी मेला में कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए अधिकारी अपनी ब्यबस्थाए बनाये रखे वही सीओ ने कहा मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब आदि का सेवन कर विसर्जन यात्रा में जाने बालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जायेगा कोतवाल अरुण कुमार राय ने कहा कि रूट देखकर राम बरात मेला ग्राउंड सभी अच्छी तरह से सम्पन्न कराएंगे कहा कि जब तक उनके आयोजन चल रहे हैं जहाँ प्रशासन की आवश्यकता है तो अधिकारियों को बतायें। प्रशासन अराजक तत्वों से पूरी सख्ती के साथ निपटने में पूरी तरह सक्षम है इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम लल्लू राम एसएसआई अभिलाष मिश्रा सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरजंन अमित यादव सुजय पटेल, अंश गुप्ता, आशु दुवे बंसन्त अग्रबाल आशीष अमन अग्रबाल अनमोल दीक्षित अंचल बिलैया महेंद्र चन्देरिया नमन हिंगवासिया कार्तिक आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?