रैली निकाल कर स्वयंसेवकों ने साफ सफाई के लिए किया जागरूक
कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश देकर लोगो को जागरूक किया साथ ही पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
स्वयंसेवक रैली में स्वच्छता को आचरण बनाओ, रोज सफाई करना ना भूल पाओ। खुद रखोगे साफ, तभी अगली पीढ़ी बटाएंगी हाथ। गांधी जी के सपनों का भारत हमें बनाना है, पूरा भारत स्वच्छ रहे यही हमारा नारा है स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत। आदि नारों को लगाते हुए लोगों को साफ सफाई का ध्यान देने का आग्रह किया गया। रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से मारकंडेश्वर तिराहे तक कार्यक्रम अधिकारी प्रो महेंद्र नाथ मिश्रा एवं अल्पना सिँह के निर्देशन में हुआ।
रैली उपरांत महाविद्यालय परिसर में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जज की भूमिका में डॉ सोमप्रकाश यादव, डॉ हरिशचंद्र तिवारी डॉ मधुरलता द्विवेदी एवं प्रो लवकैश कुमार ने निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो महेंद्र नाथ मिश्रा एवं अल्पना सिँह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ही आपके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारते है। जितने से अधिक महत्वपूर्ण सहभागिता करना होता है इसलिए आप सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमो में बढ़चड़ कर भाग ले और बेहतर समाज निर्माण के प्रयास में अपनी भूमिका तय करें।
इस अवसर पर अंकित शिवा सौम्या प्रज्ञा अग्रवाल कीमती सृष्टि चतुर्वेदी पारसमणि अग्रवाल अंकित ज्योति निशा साक्षी प्रतिज्ञा निष्ठा निधि दीक्षा आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?