संचारी रोग रोकथाम के लिए विभागों के साथ बैठक कर एस डी एम ने बनाई कार्य योजना

Sep 24, 2024 - 17:32
 0  54
संचारी रोग रोकथाम के लिए विभागों के साथ बैठक कर एस डी एम ने बनाई कार्य योजना

कोंच (जालौन) संचारी रोग वायरस बैक्टेरिया कबक परजीवी और प्रियन से फैलते है जिसमें कीड़े के काटने दूषित भोजन पानी या मिट्टी मुख्य भूमिका निभाते हैं ये बीमारियां प्रत्यक्ष या आप्रत्यक्ष सम्पर्क के जरिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है जिसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण या इसके प्रचार प्रसार में नियमित रूप से हाँथ धोना और संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखना जरूरी होता है क्योंकि जब हम खांसते या छींकते हैं तो हम मुंह को ढकते नहीं है जिसके कारण हवा में पार्टिकल के रूप में दूसरे लोगों तक श्वसन के माध्यम से पहुंच जाते है इसलिए खांसते या छींकते बक्त मुंह को अवश्य ढकना चाहिए संक्रामक बीमारियों की रोकथाम में हमारे साथ साथ चिकित्सकों का भी अहम रोल है कि वह किसी बीमारी के फैलने या उसकी होने के बीच फर्क कर सकते है और उन्हें रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है इसी को लेकर दिन मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने विभागों के साथ बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण पर चर्चा की जिसमें उन्होंने वार वार साबुन से हाँथ धोना सेनेटाइजर का प्रयोग करना निजी स्वच्छता से जुड़ी आदतें अपनाना रोगी से जुड़े स्थानों को साफ रखना एक दूसरे के सम्पर्क से बचना टीकाकरण का प्रयोग करना पतले दस्त उल्टी आदि लक्षणों पर चिकित्सीय परामर्श लेना साफ स्वच्छ व गर्म भोजन का सेवन करना आदि आदतें बनाये जाने पर ध्यान देने की बात कही वहीं उन्होंने टीम बनाकर नगर व क्षेत्र में अपने आस पास या दूर दराज बैठकें कर लोगों को जागरूक किये जाने की भी बात कही क्योंकि जागरूकता ही संचारी रोग नियंत्रण में अहम भूमिका निभा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow