उप निरीक्षक शिवनारायण को दी भाव भीनी विदाई

Sep 25, 2024 - 06:53
 0  105
उप निरीक्षक शिवनारायण को दी भाव भीनी विदाई

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 कोंच जालौन नदीगांव थाने में तैनात दरोगा शिव नारायण का थाने से थाना कुठोन्द हदरूख चौकी तबादला होने के बाद नदीगांव पुलिस स्टॉफ के लोगों ने विदाई समारोह में फूल मालाए पहनाकर स्वागत करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में बनाए गए शांति के माहौल की प्रशांसा करते हुए उनको विदाई दी!एस दौरान एसओ दिव्य प्रकाश, एस एस आई शैलेन्द्र सिंह, दरोगा अभिलाख सिंह, अमित शुक्ला, शुभम परमार प्रशिक्षु, दीवान उदय यादव, विनोद कुमार, विकास चौधरी, इंद्र कुमार, देवेश तिवारी,शैलेन्द्र मुंशी अंकित मलिक, सुमित पाठक, प्रदीप, राहुल आदि पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow