शराब ठेके पर लूटपाट करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) घटना दिनांक 30 मई 2025 समय करीब रात 8 बजकर 10 मिनट की है जब ठेका सेल्स मैंन संजय शिवहरे पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम बरोदा कला थाना कैलिया दुकान पर काम कर रहा था तभी ग्राम सिमिरिया निवासी बिक्रम यादव पुत्र ज्ञान सिंह अपने 5 अज्ञात साथियों के साथ आया और दुकान के अंदर घुसकर शराब व बियर जबरन उठाने लगा मना करने पर लात घूंसों से मारापीटा और लूट के इरादे से गोलक से रुपये निकालने लगे जिस पर संजय चिल्लाया तो अन्य लोग आ गए तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए संजय ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






