विजिलेंस तथा विभागीय टीमो ने छापामार कर 80 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे , 3 चोरी के मामले दर्ज़
कालपी (जालौन) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश के अनुरूप विजिलेंस टीम तथा विभागीय अधिकारियों की टीम बिजली चोरी पकड़ने तथा राजस्व वसूली के लिये नगरीय क्षेत्र के मुहल्लो में उतर पड़ी। टीम के द्वारा 80 कामर्शियल तथा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साढ़े 4 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई। तथा संदिग्ध विधुत चोरी के 3 मामले पकड़े गए।
गुरुवार को उपखंड अधिकारी आदर्श राज,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, विजिलेंस के सब इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश आदि की मौजूदगी में टीम चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया। टीमों के द्वारा मिर्जा मंडी, रामचबूतरा,टरनंनगंज, आलमपुर आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर घर जाकर बिजली चैकिंग की गई।इस दौरान टीम ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया।3 मामले बिजली चोरी के प्रकाश में आने पर कानूनी कार्रवाई की गई। अजय कुमार शुक्ला, रिंकू पोरवाल दिलीप कुमार, फ़हमीद खान,अजय कुमार निगम, सीताराम लल्लन सतीश कुमार सुनील कुमार, फरियाद ख़ान,साबिर खान, सादिक, अहमद खान कोमल सिंह आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी् अभियान में जुटे रहे। चैंकिंग की खबर मिलने पर विधुत चोरी करने वाले लोगों में खलबली मच गयी।
फोटो - चैकिंग अभियान चलते अधिकारी तथा कर्मचारी
What's Your Reaction?