बंद बालू खदानों के बाद भी सक्रिय हुए बालूमाफिया
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जनपद जालौन में बंद बालू खदानों के बाद में भी सक्रिय हो चले मौरंग चोर माफिया, डकोर विकास खंड क्षेत्र से निकली बेताब नदी के किनारे से बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मौरंग की चोरी किये जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों की अगर माने तो डकोर विकास क्षेत्र के ग्राम मुहाना से निकली बेताब नदी से प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर मजदूर के माध्यम से बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन धडल्ले के साथ करवाया जा रहा है।सूत्र तो यहां तक बताते है कि बेतबा नदी के इलाके से दर्जनों की संख्या में मजदूर हर दिन ट्रैक्टर-ट्रालियां मौरंग लोड करते हुए देखे जा सकते है।इन्हीं ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए अवैध मौरंग की सप्लाई माफियाओं के द्वारा की जा रही है।इसके बाद भी खनिज विभाग, वन विभाग के अलावा इलाकाई पुलिस मूक बनी हुई दिखती नजर आ रही है।यहीं बजह है कि मौरंग माफिया अवैध बालू खनन करने जुटे हुए नजर आ रहे है।
What's Your Reaction?