डीएम व एसपी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पांचवे और आखिरी दिन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने छत्रसाल इण्टर कॉलेज जालौन सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वहां सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रवेश व निकासी व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरो की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी से की जा रही निगरानी को भी देखा। जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा को सुचिता पूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई है।
What's Your Reaction?