बढ़ती शीललहर के बाद भी प्रधान गौशाला में नहीं कर पा रहा गौवंशों की सुरक्षा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
नदीगांव (जालौन) विकास खंड नदीगांव तहसील माधौगढ़ तहसील माधौगढ़ क्षेत्र में पड़ने वाली ग्राम पंचायत रुदावली के मजरा इटौरा के रहने वाले दबंग प्रधान जाकिर हुसैन ने अपने ही मजरा में गौशाला की जो स्थापना कर रखी जिसमें बढ़ती शीतलहर के बाद भी प्रधान गौवंशो की सुरक्षा के उपाय न किये जाने से खुले आसमान में घूमने को मजबूर है।इस सम्बंध में तहसील माधौगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुदावली निवासी ग्रामीण भगवान सिंह पुत्र मतोले, संजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार, राजाबाबू, ललनजू प्रसाद, संजीत कुमार, इंदल सिंह आदि का आरोप है कि बढ़ती शीतलहर के बाद भी ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन गौशाला में बंद गौवंशों के रखरखाव में लापरवाही बरत रहा है जहां पर गौवंशों को सर्दी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं की जा सके है।जबकि प्रशासन गौशालाओं का निरीक्षण कर बचाव कार्यों को देख रहा है।इसके बाद भी ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन की सेहत पर कोई फर्क दिखता नजर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है अगर शीतलहर में गौशाला के अंदर गौवंशों के बचाव का इंतजाम नहीं किया गया तो आने वाले समय में गौवंशों की हालत दयनीय हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन मानी जायेगी।इस समस्या की ओर प्रशासन को भी गौर करने की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?