धनुष यज्ञ लीला देखकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कोटरा (ऐट) समीपस्थ नगर पंचायत कोटरा में थाने के समीप सिंह वाहिनी मैया के स्थान पर विशाल महायज्ञ का आयोजन सिंह वाहिनी मैया मंदिर के महंत पूज्य श्री दीवान भगत जी की अध्यक्षता में किया जा रहा है यज्ञ के दौरान बुंदेलखंड के महान कलाकारों के द्वारा विशाल श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है आज की लीला में धनुष यज्ञ की सुंदर लीला दिखाई गई
लीला के दौरान श्री रामजी की भूमिका सुनील कुडरी श्री लक्ष्मण जी की भूमिका बुंदेलखंड के माने हुए लक्ष्य अभिनेता कमलेश कुमार शुक्ला अटल जी महाराज हाल निवास उरई जनक की भूमिका सीताराम आचार्य जी सैदनगर रावण की भूमिका प्रहलाद सिंह यादव आचार्य जी परसराम जी का अभिनय शिव प्रकाश द्वेदी कानपुर नगर व बाणासुर लालाराम केवट कोटरा विदूसक आनंद बरोदा व्यास जी बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कथा वाचक भागवत आचार्य शास्त्री पंडित श्री कृष्ण बिहारी तिवारी टिंकू महाराज भरसूड़ा वाले कोटरा ढोलक पवन सेरसा केंएवं वकील धुरत मंच का संचालन महेंद्र सिंह यादव उर्फ बबलू ने किया समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी उपस्थित रहे इस यज्ञ के मुख्य संचालक मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री दीवान भगत जी ने बताया यह यज्ञ विगत कई वर्षों से चल रहा है यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद कई कन्याओं का विवाह भी किया जाता है जो कि इस वर्ष भी लगभग 21 कन्याओं का विवाह 20 जून को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा समस्त क्षेत्रवासी व ग्राम वासी सादर आमंत्रित हैं
What's Your Reaction?






