पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के जनसंपर्क कार्यालय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर सपा के संस्थापक पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह यादव के देहांत पर शोक जताते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। बैठक में पूर्व जिला महासचिव जैनुल आबदीन ने कहा कि इंद्रजीत भाई साहब ने हमेशा आदर्शों की राजनीति की है गरीबों अल्पसंख्यक को पिछडो की भलाई तथा उत्थान के लिए जो कार्य किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता नगर अध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि राजनीतिक जीवन मैं इंद्रजीत सिंह ने नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के साथ जो कार्य किया है उनकी मेहनत की बदौलत पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है उन्होंने इद्रजीत सिंह यादव के बताए हुए रास्ते पर चलने का आव्हान किया प्रमुख नेता मनोज चतुर्वेदी ने कहां कि समकालीन नेताओं में इंद्रजीत सिंह यादव ने जनपद में जो छाप छोड़ी है वह अविस्मरणीय इसीलिए उनको जिले का गांधी कहा जाता है मीटिंग में जिला सचिव कल्लु सिंह काशीखेड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरमोहन सिंह ,वीरेंद्र चौधरी ,वरिष्ठ नेता मनोज चतुर्वेदी ,अमर सिंह दादी, फूल सिंह पाल,राकेश यादव पप्पू, जयवीर यादव, मनीला सिंह रोली, राजकुमार बाल्मीकि जमील अंसारी , तनवीर अंसारी, श्याम यादव सभासद,वीर सिंह बघेल, विश्वजीत गुप्ता,आनंद यादव, शिवम दाऊ, सज्जन महाराज, उमदेश यादव, कलीम ,गुड्डन दनिश, मनोज प्रजापति, उवैश पठान ,युनूस खान, सैफ अली, दिनेश सभासद, आशु सभासद , राम सनेही धमना,पुन्नू सभासद, दीपू यादव कालीदेवी, दिलीप यादव, लल्लु सभासद, तारिक मंसूरी, किशन शुक्ला,शेर खां, शाहिद मंसूरी, जब्बार मंसूरी, हानिफ मंसूरी,अंशु यादव राजू यादव, मोंटी यादव, सुमित सभासद, गुलाम कादिर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं श्रद्धांजलि दी ।।
What's Your Reaction?