सड़क दुर्घटना में घायल होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लिखा मुकदमा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन हाईवे में 25 दिन पूर्व ट्रैक्टर चालक के दुर्घटना में घायल होने पर पत्नी की तहरीर पर कालपी पुलिस ने अज्ञात चालक ट्रक नंबर यूपी 93 सिटी 8372 के खिलाफ जुर्म धारा 279 337 338 के तहत मुकदमा कायम करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जनपद कानपुर देहात थाना भोगनीपुर ग्राम कंचन मठी निवासिनी ज्ञानवती पत्नी इंद्र कुमार ने गुरुवार को कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि 18 जून को मेरे पति इंद्र कुमार ट्रैक्टर नंबर यूपी 77 एएफ 8083 को चलाकर उरई की ओर जा रहा था तभी लगभग 3 बजे उसरगांव के पास उक्त ट्रक का अज्ञात चालक तेजी गति से तथा लापरवाही से चलाते हुए पीछे से ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार कर ट्रक छोड़कर के चालक रफूचक्कर हो गया जिससे मेरे पति ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हुए तथा शरीर पर भारी चोटे आई साथ में पैर फैक्चर होकर बुरी तरह लहूलुहान हुए उसी समय घायल पति का इलाज कानपुर अस्पताल में कराती रही आज भी उनका इलाज चल रहा है इसलिए मुझे घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई है घटना के समय ग्राम उसरगांव के निवासी कैलाश पुत्र गोकुल तथा मेरे गांव के मनोज कुमार पुत्र राम अवतार दोनों लोग मौजूद थे यही घटना के मौके पर गवाह हैं।
What's Your Reaction?