कमिश्नर एवं डीआईजी की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस

Oct 27, 2024 - 07:37
 0  148
कमिश्नर एवं डीआईजी की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को  आयुक्त म विमल कुमार दुबे एवं  पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी  कला निधि नेथानी  द्वारा थाना एट में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की जन समस्याओं को सुना तथा समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थाना समाधान दिवस के दौरान समस्या / शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया अतिक्रमण व राजस्व विभाग के मामलों में संबंधित संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण क़र समस्याओं के निस्तारण हेतु रवाना किया गया इस दौरान थाना एट के अपराध रजिस्टर की समीक्षा करते हुए संबंधित विवेचनाओं के समय बद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया थाना समाधान दिवस संपन्न होने के उपरांत डीआईजी महोदय द्वारा कस्बा एट में पैदल गस्त कर व्यापार बंधुओ एवं दुकानदारों व नगर पंचायत वासियो से वार्ता कर सुरक्षा के प्रति आश्वासन देते हुए संबंधित को मौके पर दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा मुख मार्गो एवं बाजरो मैं पैदल गस्त पिकेट बढ़ाएं और राउंड द क्लॉक लगाये पुलिसवल की ड्यूटी सीसीटीवी कैमरा पर नजर रखें और ड्रोन टीमों को सराफा बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानो,बैंकों आदि क्षेत्रों में क्रियाशील रहे उन्होंने कहा धनतेरस पर भारी लेनदेन ( धनराशि ) वाले प्रतिष्ठानों बैंकों बाजार आदि के पास सदा वस्त्र में टीमों को तैनात किया जाए और अवैध पटाखा,बारूद किसी भी दशा में संचालित न होने पाए और त्योहार पर अतिरिक्त क्यू आर टीमें गठित करें पीआरबी वाहनों को निर्धारित बिंदु ( प्वाईंट ) के मध्य भ्रमणशील रहने को कहा पिकेट पुलिस कर्मियों की 24 घंटे शिफ्ट बार ड्यूटी लगाई जाए इत्यादि निर्देश दिए गए इस मौके पर  आयुक्त झांसी विमल कुमार दुबे एवं  पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कला निधि निथानी  व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा नायब तहसीलदार उरई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन कुमार मिश्रा उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक महेश चंद्र चौधरी, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र भदोरिया उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी निरीक्षक चेतराम बुंदेलाचौकी पिरोना उप निरीक्षक रामनिवास, उपनिरीक्षक रामचंद्र नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद निरंजन( लालजी ) नगर पंचायत एट कॉ हरवीर सिंह, कॉ विकास हे कॉ बड़े लाल एवं महिला आरक्षी सहित फरियादी एवं थाना क्षेत्रीय ग्रामो के चौकीदार एवं लेखपाल आदि मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow