सिद्धि विनायक आई टी आई के छात्र, छात्राओं को बांटे गए टेबलेट

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन सिद्धि विनायक प्राइवेट आईटीआई कालेज में करीब आधा सैकड़ा विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य गढ़र मनोज याज्ञिक ने छात्र, छात्राओं को टेबलेट वितरित किए और पढ़ाई लिखाई में आने वाले फायदे भी बताए।
शनिवार को कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत कालेज की छात्राओं ने मां सरस्वती के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ की। आईटीआई प्रबंधक महेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथिगणों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया और आभार जताया। प्रबंधक ने पढ़ाई लिखाई का तौर तरीका भी अब बदल गया है। आधुनिकता के इस परिवेश में तेजी के साथ इंटरनेट का दौर है। पढ़ाई लिखाई भी हाईटेक हो गई है। टेबलेट काम आएंगे। संचालन डॉ. श्रुति सिंह ने किया। इस दौरान अमर सिंह, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, यशवीर सिंह, प्रीति पाल, शालू कुशवाहा, अंजली, शालिनी, निशा के अलावा छात्र, छात्राओं में आदित्य, रिषभ, अभिलाषा, अनीता, आरती, दीपिका आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






