शहरी आवास योजना में कूट रचित जियो टैग अभिलेख तैयार कर धोखाघड़ी करने बाले कुल 07 अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । शहरी आवास योजना में कूटरचित जियो टैग अभिलेख तैयार कर अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले संस्था के कर्मी व लाभार्थियों सहित कुल 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 24.10.2024 को वादी मुकदमा श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा थाना को0 नगर पर मु0अ0सं0 295/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/62/316(5) बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा वादी नीरज कुमार सिंह नि0 8/20 क्रियटिव कन्सोर्टियम कीर्ति नगर नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर मु0अ0सं0 227/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/316(5)/61(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया था जिसमे उल्लखित किया गया था कि प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना मे Creative Consortium संस्था के कर्मी व लाभार्थियों के द्वारा उक्त योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों के अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैग करते हुए कूटरचित जियो टैग अभिलेख भुगतान हेतु तैयार कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया ।जिसकी गहन विवेचना की गई जिसमें जियो टैग डाटा का सत्यापन से अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध कारित किया जाना पाया गया घटना में संलिप्त पाए गए 04 अभियुक्तों को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा एवम् 03 अभियुक्तों थाना को0 उतरौला द्वारा अभियोग पंजीकरण के 48 घण्टे के अंदर कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त अतिमहत्वपूर्ण व संवेदनशील प्रकरण में धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने के अभियोग के अनावरण हेतु टीमें गठित कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर व थाना को0 उतरौला के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/2024 धारा 318(4)/338/336(3) /340(2)/62(2)/316(5) बीएनएस से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त 1. कार्तिक मोदनवाल पुत्र विष्णु मोदनवाल 2. विजय कुमार यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव 3. मो0 वशीक पुत्र मो0 शफीक 4. मो0 समीर पुत्र मोहम्मद शफीक को नहरबालागंज बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक मोदनवाल व विजय कुमार यादव द्वारा Creative Consortium संस्था में जियो टैग डाटा का सत्यापन का कार्य किया जाता था। इनके द्वारा मिलीभगत करके लाभार्थियों के आवास की गलत तरीके से अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों की जियो टैगिंग करके लाभार्थी अभियुक्त मो0 वशीक व मो0 समीर को अनुचित लाभ पहुंचाया गया तथा अभिलेखो में कूटरचना करके भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
इसी तरह थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर मु0अ0सं0 227/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/316(5)/61(2) बी0एन0एस0 से संबंधित 03 अभियुक्त 1.अनिमेश तिवारी पुत्र रामजी तिवारी निवासी मानस नगर मकान नं0 918 कानपुर रोड लखनऊ उ0प्र0 226023 हालपता मो0 सुभाषनगर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर 2.राहुल पुत्र रामप्रताप कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी मोहल्ला आर्यनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर । 3.रोहित सिंह पुत्र बिन्देश्वरी प्रसाद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मोहल्ला आर्यनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तारी की गई है।जिसमें अभियुक्त अनिमेश तिवारी द्वारा मिलीभगत करके लाभार्थियों के आवास की गलत तरीके से अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों की जियो टैगिंग करके लाभार्थी अभियुक्त राहुल व रोहित सिंह को अनुचित लाभ पहुंचाया गया तथा अभिलेखो में कूटरचना करके भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
पूंछताछ का विवरण- घटना में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा हम लोगों को जियो टैग कर सत्यापन हेतु नियुक्त किया गया है हम लोगो द्वारा जियो टैगिंग लोकेशन में हेरफेर कर आवंटी को प्रधान मंत्री शहरी आवासों का सत्यापन कर उसे व स्वयं लाभ प्राप्त करते है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*
1. कार्तिक मोदनवाल पुत्र विष्णु मोदनवाल निवासी बडगो थाना खोराबार जिला गोरखपुर
2. विजय कुमार यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव निवासी जैतापुर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
3. मो0 वशीक पुत्र मो0 शफीक नि0 मो0 गदुरहवा थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
4. मो0 समीर पुत्र मोहम्मद शफीक नि0 गदुरहवा थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
5. अनिमेश तिवारी पुत्र रामजी तिवारी निवासी मानस नगर मकान नं0 918 कानपुर रोड लखनऊ उ0प्र0 226023 हालपता मो0 सुभाषनगर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर
6.राहुल पुत्र रामप्रताप कश्यप निवासी मोहल्ला आर्यनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
7.रोहित सिंह पुत्र बिन्देश्वरी प्रसाद निवासी मोहल्ला आर्यनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम—*
*थाना को0 नगर*
1. निरीक्षक श्री संतोष कुमार थाना को0नगर जनपद बलरामपुर (विवेचक)
2. श्री उ0नि0 अविरल शुक्ला थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
3. हे0का0 रिजवान अहमद थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
4. हे0का0 पंकज तिवारी थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
5. का0 अभिनयेश थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
6. का0 मनोज यादव थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
7. का0 रवि दूबे थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
*थाना कोतवाली उतरौला*
1.उ0नि0 श्री स्वतंत्र कुमार गुप्ता ।
2. हे0का0 परमहंश मौर्या ।
3.का0 विशाल द्विवेदी ।
4.का0 सुरेन्द्र यादव
What's Your Reaction?