खाद-बीज की कालाबाजारी को लेकर किसान कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) खाद-बीज की कालाबाजारी की समस्या को लेकर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेहान सिददीकी, राजीव नारायण मिश्रा, राजेश मिश्रा, गुड्डू रिजवी, अयूब अंसारी, बाबू खां मंसूरी, रामसेवक पिपरिया, सिद्धार्थ दिवौलिया, नफीस पठान, शैलेन्द्र ब्यास, अजमेरी, राजकुमार पिपरिया, मंगल जोराखेरा,कुलदीप इटौरा, वीरसिंह इटौरा सहित दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि फिंगर मशीन रात में गांवों भेज दी जाती है तथा अंगूठा लगवा लिया जाता है तथा कई बोरियों में हेराफेरी हो जाती है जिसमें ग्राम आटा बीज गोदाम, कदौरा बीज गोदाम शामिल है। किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने गोदामों की जांच करवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है जिससे छोटे किसानों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके।उन्होंने बताया कि फिंगर मशीन रात में गांवों में भेजने पर रोक लगाई जाये इसके अलावा किसानों के अंगूठे गोदामों पर लगवाये जाये जिससे गरीब किसानों के साथ न्याय हो सके।उन्होंने मांग की है कि अंगूठा लगवाने की जल्द जांच करवाई जाये जिससे गरीब किसानों को लाभ मिल सके।इसके साथ ही फ्री अनुदान सुविधा उपलब्ध करायी जाये तथा बीज व खाद समय पर उचित रेट उपलब्ध करायी जाये।
What's Your Reaction?