डीएम ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की ली बैठक
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में कृषकों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रवि सीजन में किसानों को खाद और बीज की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद और बीज के भंडारण और आपूर्ति की व्यवस्था पर्याप्त है, जिससे किसानों को कोई समस्या नहीं आएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरक वितरण में कालाबाजारी की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सहकारी समितियां पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध रहे, जिससे किसान आसानी से प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद की सभी सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर अब तक की गई उर्वरक वितरण की समीक्षा की जाए, उर्वरक रैक आते ही सहकारी समितियों पर पहुचाई जाती है उसके बाद किसान उर्वरक समितियों से ले जाते हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे वितरण की प्रक्रिया का सत्यापन करें और लेखपाल तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे किसानों को उपलब्ध उर्वरक का घर-घर जाकर सत्यापन करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और किसान इसे आसानी से सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक एस के उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, एआर कोऑपरेटिव विजय प्रकाश वर्मा, समस्त सहकारी समिति के सचिव आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?