सुपाड़ी लदा ट्रक पकड़ कर 2 लाख 60 हजार जुर्माना बसूला

कर्नाटक से से लखनऊ जो रहे 60 लाख रुपये कीमत की सुपाड़ी लदे ट्रक को मंडी सचिव ने पकड़ा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाये जो रहे अभियान के तहत बीती रात को आटा टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान बिना मंडी समिति के वैध प्रपत्रों के सुपाड़ी लदा ट्रक परिवहन करते हुये पकड़ लिया गया। पकड़े गये ट्रक से 2 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के बाद मुक्त कर दिया गया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के सचिव सतीश चंद्र, मंडी निरीक्षक राम अवतार तथा पुलिस बल के द्वारा आटा टोल प्लाजा में 24/25 म ई की रात में चैंकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान ट्रक नम्बर UP85 -AT6156 को रोक कर मंडी समिति के सचिव सतीश कुमार की टीम के द्वारा चैकिंग की गयी। ट्रक में 60 लाख रुपए कीमत की सुपाड़ी लदी हुई थी जो कर्नाटक से लखनऊ जो माल जा रहा था। ट्रक में सुपारी का जीएसटी संबंधित ई वे विल तो मौजूद था। लेकिन ट्रक चालक मंडी समिति के शुल्क की रसीद एवं वैध प्रपत्रों को प्रस्तुत नहीं कर सका। मंडी समिति के बिना वैध प्रपत्रों के ट्रक को टीम ने पकड़ कर के गल्ला मंडी कालपी के परिसर में खड़ा करा दिया गया। ट्रक कारोबारी एवं व्यापारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में आकर 2 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना जमा किया। जिसमें मनीष मंडी मंडी शुल्क, विकास शुल्क तथा जुर्माना की धनराशि शामिल हैं।
कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा परचून एवं गले पर चेकिंग अभियान गतिशीलता से चलाने से तमाम लोगों में बेचैनी फैल गयी है।
What's Your Reaction?






