चमार महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर एडीएम न्यायिक को सौपा ज्ञापन

Mar 25, 2025 - 18:10
 0  71
चमार महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर एडीएम न्यायिक को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) भारतीय चमार महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अहिरवार की अगुवाई में संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश नीलम एडवोकेट के नेतृत्व में कौशलेंद्र, विपिन कुमार, राघवेंद्र सिंंह, रोशन कुमार आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति, राज्यपाल को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी न्यायिक को भेंट करते हुए बताया कि भारतीय चमार महासभा देश के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भेंट कर रही है तथा वर्तमान में दलितों, अति पिछड़े वर्गो, अल्पसंख्यक, महिलाओं और गरीब तबके के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार, अन्याय और भेदभाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग करता है।इसके साथ ही पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति बीते चार वर्षों से जेल में निरुद्ध है यह प्रकरण न्यायिक अनियमितताओं से घिरा प्रतीत होता है तथा इसमें राजनैतिक षड्यंत्र की गहरी साजिश की संभावना है तथा इसमें स्वास्थ्यगत आधार पर उनकी उनकी स्थिति की समीक्षा कर मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाये तथा वंचित समाज के नेता को स्वतंत्र रूप से सामाजिक कार्य करने का अवसर दिया जाये।इसके अलावा ज्ञापन में अन्य मांगों को भी शामिल किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow