महिला उत्पीड़न को रोकने की हर संभव पहल होगी- संजना
नव नियुक्त महिला उप निरीक्षक बोली उच्चाधिकारियों के मार्ग दर्शन में होगा नारी सुरक्षा पर कार्य
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी पुलिस प्रशासन में हुए स्थानांतरण के क्रम में उच्च अधिकारियों के आदेश पर गुरुवार को महिला सब इंस्पेक्टर संजना सिंह ने कालपी कोतवाली में पदभार ग्रहण किया!
उन्होंने चार्ज लेने के बाद कहा कि शासन की नीतियों के तहत अपराधों पर नियंत्रण के लिए मैं पूरी क्षमता के साथ जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगी
जनपद अमेठी के गौरीगंज की मूल निवासिनी संजना सिंह वर्ष 2015 बैच की सब इंस्पेक्टर है तथा वर्ष 2006 की रैंकर है सब इंस्पेक्टर के तौर पर संजना सिंह झांसी जनपद में नवाबाद, मऊरानीपुर कोतवाली, विश्वविद्यालय समेत कई स्थानों में पदस्थ रह कर कुशलतापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वाह कर चुकी है झांसी से 2 सप्ताह पहले जनपद जालौन मे स्थानान्तरण होकर आई सब इंस्पेक्टर संजना सिंह ने अपनी आमद दर्ज कराई थी पुलिस प्रशासन के द्वारा जनपद कालपी कोतवाली में उपनिरीक्षक के पद पर उनकी तैनाती की गई है गुरुवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बैठक करके मार्ग दर्शन प्राप्त किया सब इंस्पेक्टर संजना सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नारी उत्पीड़न की घटनाओं पर नियंत्रण करने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता से कार्य को अंजाम दूंगी! उन्होंने भरोसा दिलाते हुये कहा किसी के साथ पक्षपात पूर्ण कार्य नहीं होगा नारी उत्पीड़न करने वाले कितनी भी रसूख वाले ही क्यों न हो लेकिन यदि कोई अपराध की श्रेणी में आता है तो उसे जेल की सलाखों में जाना होगा!
फोटो - पदभार संभालती सब इंस्पेक्टर संजना सिंह
What's Your Reaction?