साहब हमारे गांव में नही आते कोई सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान को नही है को कोई चिंता

Jul 13, 2023 - 18:37
 0  113
साहब हमारे गांव में नही आते कोई सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान को नही है को कोई चिंता

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन सूबे की सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं कहती हैं की शहर से लेकर गांव तक नहीं रहेंगी कोई गंदगी, शहर की तरह ही चमकेगे हर गांव।

बताते चले महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर के शिवकुमार गौर, रघुवीर पाल, विवेक गौर, हरिशंकर सविता, पवन वर्मा, ऊदल वर्मा, सिंटू गौर, लल्लू वर्मा, रामभरोसे वर्मा रचपाल सिंह गौर, मुन्ना गौर,ने पत्रकारों को बताई ग्राम की समस्याएं जैसे ग्राम में जब से प्रधान बनाया गया है तब से महीने मे कभी कबार सफाई कर्मचारी आते तो हे वह भी खाना पूर्ति कर चले जाते हैं ग्राम में गंदगी का अंबार लगा हुआ था इस गंदगी के बारे में कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक गंदगी से हम ग्राम वासियों को छुटकारा अभी तक नही मिला। और तो और अब बरसात भी होने लगी है इस बारिश के कारण हर गली व नालिया गंदगी से लबालब भरी हुई । जिससे हम और हमारे छोटे छोटे बच्चो को इस गंदगी से बीमारियों का भय सता रहा है। ग्राम में एक सरकारी स्कूल भी बना हुआ है जहां बच्चे पढ़ने जाते हैं इसी गंदगी से गुजर कर। ग्रामवासियों ने यह भी कहा की अगर इस गंदगी से जल्द ही छुटकारा नही मिलता है तो हम सभी ग्रामवासी उपजिलाधिकारी के यहां जाकर शिकायत भी करेंगे। ग्राम वासियों में काफी रोष देखने को मिला। अब सवाल यह उठता है की हर ग्रामों में ग्रामवासी बडी ही उम्मीद से एक ग्राम प्रधान चुनते हैं की हम सभी ग्रामवासियों की कर छोटी बड़ी समस्या को प्रधान देख सके पर यहां पर ग्राम प्रधान इतने लापरवाह है की वह कोई समस्या को देखना ही नही चाहते अब तहसील व जिले स्तर पर बैठे आलाधिकारी इस मामले पर क्या लेते हैं संज्ञान या यू ही ग्राम वासी गंदगी के होंगे शिकार।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow