जलभराव से निपटने के लिए नगर पंचायत ने बनाई सफाई योद्धा-टीम

Jul 1, 2023 - 19:28
 0  79
जलभराव से निपटने के लिए नगर पंचायत ने बनाई सफाई योद्धा-टीम

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/ जालौन कदौरा बारिश में बस्ती में जलभराव की समस्या से निपटने के किये नगर पंचायत द्वारा सफाई योद्धा टीम का गठन करते हुए उन्हें रेनकोट समेत अन्य किट प्रदान की गई टीम में सम्मिलित सफाई कर्मियों के साथ अध्यक्ष ईओ व लिपिक भी सम्मिलित रहेंगे एवं नगर में कहीं भी जलभराव होता है तो सूचना पर दिन हो या रात टीम पहुंचकर जल निकासी का कार्य करेगी जिलाधिकारी के निर्देशन पर कदौरा नगर पंचायत में अध्यक्ष अर्चना शिवहरे व प्रति रवि शिवहरे के नेतृत्व में ईओ वेद प्रकाश व वरिष्ठ लिपिक द्वारा 9 सदस्य सफाई योद्धा टीम का गठन किया गया जो कि दिन हो रात बारिश में जिस वार्ड गली में जलभराव होता है सूचना मिलते ही उक्त वार्ड में पहुंचकर जल निकासी व सफाई व्यवस्था तत्काल करवाई जाएगी टीम को चेयरमैन द्वारा रेनकोट गम बूट्स स हेलमेट दस्ताने आदि प्रदान किये गए वार्ता में चेयरमैन प्रतिनिधि रवि शिवहरे व वरिष्ठ लिपिक राधा बल्लभ चतुर्वेदी द्वारा बताया गया है कि नगर में कहीं भी जलभराव होता है इस समस्या से निपटने के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं जिसमें नंबर नगर में बांटे जाएंगे अधिक बारिश में कहीं जल भरा होता है तो उक्त टीम में अध्यक्ष ईओ लिपिक के निर्देशन में 6 सफाईकर्मियों द्वारा जेनरेटर व अन्य व्यवस्थाओं से जल निकासी व सफाई कार्य दिन हो या रात की जाएगी उन्होंने बताया कि बच्ची के दोनों और जोल्हूपुर हाईवे व 

चतेला रोड ऊंचा बनने पर नगर का पानी ज्यादा बारिश पर भरा हो जाता है जिस से निपटने के लिए टीम तैयार की गई है उक्त बैठक में सभी कर्मियों को किट बांटकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मौके पर गुड्डा गुप्ता पवन गुप्ता इरफान पाल अंकित अहिरवार गोलू से शिवहरे व भारत इरफान दिलीप सहित स्टाफ मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow