अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआआयोजन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन ) जय मातेश्वरी समिति के तत्वाधान में पूर्वजों की स्मृति में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर केबरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के.के गुप्ता वह उनकी पत्नी डाक्टर संध्या गुप्ता एवं राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कुमारी मुस्कान वर्मा का समिति के द्वारा सम्मान किया गया। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर प्रशांत निरंजन व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित यज्ञ त्रिपाठी ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर नगर के चिकित्सक डॉक्टर के के गुप्ता तथा उनकी पत्नी डॉक्टर संध्या गुप्ता का एवं राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कुमारी मुस्कान वर्मा का समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने शाल उड़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने कहा कि विगत कई वर्षों से वह चिकित्सा के क्षेत्र में समाज की सेवा में लगे चिकित्सकों का सम्मान करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज नगर के वरिष्ठ चिकित्सक ऑर्थो सर्जन डॉक्टर के के गुप्ता व डॉक्टर संध्या गुप्ता का सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि में प्रतिवर्ष एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का भी सम्मान करुंगा।इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक अविनिद्र सिंह जादोन,डॉक्टर रेहान सिद्दीकी, महेश द्विवेदी सर उपाध्यक्षौ बृजकिशोर गुप्ता, सलिल तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबूराम कौशल संयोजक वीरेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर प्रशांत निरंजन व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हरिमोहन पुरवार डॉक्टर सुभाष गुप्ता, नारायण हरि अवस्थी,दीपक पांडे का शाल उड़ाकर सम्मान किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने पूर्वजों की स्मृति में मंच पर बैठे कवियों का शाल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया तथा अपने पूर्वजों के चित्र पर पुष्पांजलि की कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवित्री रुचि वाजपेई ने वाणी वंदना पढ़कर किया शिकोहाबाद से आए गीतकार रविंद्र रंजन ने आज मंदिर में मदिरा पुजारी पिए इसलिए बुझ गए आरती के दिए गीत सुनकर श्रोताओ की खूब तालियां बटोरी भिंड से आए सुनील त्रिपाठी निराला ने हास्य गीत पढ़कर सभी श्रोताओं को लोटपोट कर दिया कौच से आई कवित्री श्रीमती रितु चतुर्वेदी ने एक नजर में तेरी बावरी हो गई तेरे रंग में रंगी सांवरी हो गई सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया अलीगढ़ से आए कवि वेद प्रकाश मणि ने हमारे पास जो भी धन दौलत है सब माता-पिता की बदौलत है सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया इसके अलावा अनिल शर्मा श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम डॉक्टर माया सिंह माया संकल्प तिवारी संतोष साहू ने भी अपना कविता पाठ किया अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार पंडित यज्ञ दत्त त्रिपाठी ने अध्यक्षी य उद्बोधन किया।समिति के वरिष्ठ संरक्षक अवि निद्रनेंद्र सिंह जादोन व संयोजक वीरेंद्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन यदुवीर कंथारिया तथा हरनाथ सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर ताराचंद पालीवाल, राकेश दीक्षित एडवोकेट, संजीव दीक्षित एडवोकेट, नेहा निरंजन एडवोकेट, आलोक दीक्षित, राजेश दिवोलिया, पवन तितबिलासी, रामू कौशल, मनीष शर्मा, महेंद्र भाटिया, डॉक्टर संतोष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?