एक एक बोरी डी ए पी के लिए घण्टो लाइन में लगे किसानों ने किया हंगामा

Nov 26, 2024 - 18:42
 0  36
एक एक बोरी डी ए पी के लिए घण्टो लाइन में लगे किसानों ने किया हंगामा

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों की मुश्किलें कम नही हो रही है एक बोरी खाद पाने के लिए घण्टो किसानों को लाइन में लगना पड़ रहा है फिर भी खाद नही मिल रही है गौरतलब है कि रबी सीजन सर पर है दलहन की अधिकतर बुबाई हो चुकी है अब गेंहू की ही बुबाई शेष है जिसमे किसानों को सबसे अधिक डी ए पी खाद की आवश्यकता होती है क्षेत्रीय सहकारी समिति में कल खाद पहुची तो सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा हो गई और लंबी लाइन लग गई और कम से कम पांच सौ किसान सहकारी समिति में पहुच गए और अपनी पासबुक और अपने आधार कार्ड जमा कर दिए लेकिन जो खाद पहुची वह ऊंट के मुह में जीरा के समान है किसान Iअमित श्रीवास्तव,हरीश कुशवाह,मुन्ना कुशवाहा,विजय कुशवाहा,रज्जन कुशवाहा,राम सिंह,ऐजाज खान,लाल बहादुर,विवेक मिश्रा,लखन पाल,आदि ने बताया कि कई दिनों से लगातार आ रहे मगर खाद नही मिल रही है बुबाई का समय निकल रहा है अगर खेती नही बोई जाती है तो खाने के लाले पड़ जाएंगे वही किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति के कर्मचारी मुह देखा व्यवहार कर रहे है अपने अपने चहेतों को खाद दे रहे है और आम किसान एक एक बोरी के लिए परेशान है इसी बीच किसानों ने नारे बाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया हंगामा देख कर्मचारियों ने खाद का वितरण रोक दिया और पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस ने मौके पर पहुच कर किसानों को समझाया और वितरण दुबारा शुरू करवाया गया वही सहकारी समिति के सचिव राजेन्द्र वर्मा का कहना है एक ट्रक खाद आई है जो कि चार सौ बोरी के करीब है जिसका वितरण किसानों को किया जा रहा है आगे आने वाले एक दो दिन में और अधिक खाद उपलब्ध हो जाएगी उसका भी वितरण किसानों को किया जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow