कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद संगम की तैयारी का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Nov 5, 2024 - 07:21
 0  77
कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद संगम की तैयारी का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

पचनद जालौन  कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर से शुरू होने वाले पंचनद महोत्सव और स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज पंचनद संगम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।

जिलाधिकारी ने स्नान घाट पर उचित बैरियर लगाने और मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला ग्राउंड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस संदर्भ में विद्युत आपूर्ति, पीने के पानी के टैंकर, सफाई व्यवस्था और जगह-जगह डस्टबिन की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। नगर पंचायत और नगर पालिका द्वारा मोबाइल टॉयलेट्स की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेला में जीवन रक्षक दवाओं से युक्त दो एंबुलेंस की तैनाती की जाए। 

इस दौरान उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत आदि अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow