प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा मत्स्य महाविद्यालय इटावा में वन महोत्सव के अवसर पर वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण।

Jul 14, 2023 - 16:54
 0  49
प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा मत्स्य महाविद्यालय इटावा में वन महोत्सव के अवसर पर वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण।

वीरेंद्र सिंह सेंगर

इटावा। प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से वृहद स्तर पर चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान, मिशन हरियाली एवं मिशन ग्रीन अर्थ के तहत आज वन महोत्सव के अवसर पर वृहद स्तर पर 101 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र इटावा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डाॅ हेमंत यादव ने कहा है कि सभी जनमानस से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसकी देखभाल करें ।और प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डाॅ रिपुदमन सिंह ने कहा है कि वृक्ष नहीं कटने पाए , हरियाली न मिटने पाए। एक नया संकल्प करें, हर दिन नया वृक्ष लगायें। और डाॅ सतेन्र्द पाल एवं डाॅ धुव्र यादव ने कहा है कि बिन वृक्षों के है जीवन बेकार, वृक्षों की रक्षा के लिए हमेशा रहो तैयार। आओ मिलकर वृक्ष लगाएं,पर्यावरण को शुद्ध बनाएं। प्रोफेसर डाॅ जे पी यादव ने कहा है कि साँसें हो रहीं कम ,आओ वृक्ष लगायें हम।विशेष आग्रह-एक पौधा अवश्य लगाएं। जिला कृषि अधिकारी इटावा कुलदीप सिंह राणा ने कहा है कि हम सब एक एक पेड़ लगाएंऔर धरा को प्रदूषण मुक्त बनाएं। प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र इटावा में वृहद वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह राणा एवं अधिष्ठाता मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केंद्र इटावा प्रोफेसर जे पी यादव द्वारा पौधा लगाकर किया गया। उन्होंने वृक्षों की महत्व को भी समझाया।

प्रशांत फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत महाविद्यालय के परिसर को हरा भरा रखने हेतु 101 पौधे रोपित किये गये हैं जिसकी तारीफ करते हुए प्रो जेपी यादव ने कहा कि फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है वृक्ष पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं यह न सिर्फ हमें शुद्ध आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं बल्कि वर्षा कराने में भी सहायक होते हैं इसलिए हमें विशेष अवसरों पर पौधे रोपड़ करने की आदत बनानी होगी तभी हम 33% भूभाग पर हरित आवरण के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ हेमन्त यादव ने भी वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से पूरी मानव सभ्यता पर अस्तित्व पर संकट है जिससे बचाव के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है हम सबको अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझनी होगी इसी सोच के तहत फाउंडेशन यह अभियान चला रहा है। जिसका शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी इटावा आदरणीय डॉ कुलदीप सिहं राणा जी और अधिष्ठाता मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र इटावा आदरणीय प्रोफेसर डाॅ जे पी यादव जी और प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव व राष्ट्रीयअध्यक्ष पर्यावरणविद् समाज सेवी डॉ हेमंत यादव, संरक्षक मान सिंह यादव, निदेशक स्पोर्ट्स डाॅ सतेन्र्दपाल, डाॅ धुव्र यादव और सुमित यादव,अजय यादव,उपेन्द्र सिंह, नितिन यादव , कल्पना यादव एवं राघव, महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राऐं, फैकल्टी मेंबर एवं कर्मचारी गणों द्वारा इटावा में किया गया। प्रशांत फाउंडेशन सदैव जनमानस की सेवा एवं पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण के लिए सदैव दृढ़संकल्पित है। इस ऐतिहासिक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशांत फाउंडेशन परिवार सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow