निर्वाचन नामावलियों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य ईमानदारी से करें -उपजिलाधिकारी

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन उपजिलाधिकारी केके सिंह ने अवगत कराया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुरूप आगामी 27 अक्टूबर से 5 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह करें।
उपजिलाधिकारी ने पुनरीक्षण गतिविधियों की जानकारी देते हुए अवगत कराया है एकीकृत आलेख्य निर्वाचन नामावलियों का प्रकाशन 27 अक्टूबर को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से लेकर 9-12-2023 तक की रहेगी। उन्होंने अवगत कराया कि विशेष अभियान की तारीखें 4, 5, 25, 26, 2, 3 दिसंबर निर्धारित की गई ।है दावे और आपत्तियों का विवरण 26 दिसंबर को तथा निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशक 5 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने कहा के आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपडेट बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर तथा पदाभिहित अधिकारियों की सूची अपडेट करते हुए उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी लोगों से अपनी जिम्मेदारियां को ईमानदारी से करने के निर्देश दिए हैं।
फोटो- जानकारी देते एसडीएम
What's Your Reaction?






