मौर्या ने नगर पालिका के अवर अभियंता का पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) चार वर्षो के लंबे इंतजार के उपरांत नगर पालिका परिषद कालपी में स्थाई अवर अभियंता की नियुक्ति हो गई है। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश के अनुरूप नवागंतुक अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्या ने पदभार ग्रहण करके शासकीय कार्यों को शुरू कर दिया है। विदित हो कि पिछले पंचवर्षीय में नगर पालिका परिषद कालपी में इंजी. तोताराम की नियुक्ति थी, लेकिन उनका स्थानांतरण नगर पालिका महोबा हो गया था। तब से कोई भी स्थाई तौर पर नगर पालिका परिषद कालपी में स्थाई नियुक्त नहीं किया गया था, जिससे करीब चार वर्षो से लोक निर्माण विभाग खंड तीन के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह को नगर पालिका परिषद कालपी के अवर अभियंता की जिम्मेदारी देकर सम्बद्ध किया गया था। लगातार चार वर्षो से इंजी. बृजेंद्र सिंह कार्यवाहक का पद संभाले हुए थे। आयोग के द्वारा वर्ष 2024 में चयनित इंजी. प्रवीण कुमार मौर्या की शासन के द्वारा नगर पालिका परिषद कालपी में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त किया गया है, नवनियुक्त अवर अभियंता बलिया जनपद के मूल निवासी हैं तथा डेढ़ वर्ष तक सिंचाई विभाग में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों तथा पालिका बोर्ड की कार्य योजना के तहत नगर के विकास तथा निर्माण कार्यों को गतिशीलता से कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
What's Your Reaction?