ग्राम पंचायत गढ़र में दबंग नहीं करने दे रहे शमशान घाट का निर्माण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) ग्राम पंचायत गढ़र में दबंग नहीं करने दे रहे शमशान का निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर शमशान निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई।
जिला पंचायत सदस्य गढर मनोज याज्ञिक के नेतृत्व में ज्वालाप्रसाद, चंद्रभान, अमित मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, राजकुमार, भगवती, गोविंददास, रामकुमार, खिलौने सहित दर्जनों गढ़र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि
ग्राम में शमशान के लिये कोई जगह नहीं है। आम लोग सड़क किनारे शव जलाने के लिये विवश रहते है। ग्राम खलिहान की एक जगह है। जहां पूर्व से जाते है। बरसात के समय में वहां भी शव नहीं जला पाते है। ग्राम में जिला पंचायत में मरघट के निर्माण हेतु एक वर्ष पहले से धन स्वीकृत हुआ है। लेकिन जहां जलाने की प्रक्रिया होती रहती थी वहां कुछ दबंग शमशान बनने नहीं दे रहे तथा विरोध कर रहे है। जिससे मरघट का निर्माण नहीं हो पा रहा है। खलिहान खाली पड़े है लेकिन लोग एक वर्ष से शमशान का निर्माण नहीं होने दे रहे है। हम सभी ग्रामवासी परेशान है। अंतिम संस्कार के लिये भटकना पड़ता है। जिन लोगों के पास खुद की भूमि है। यह तो अपनी जगह पर अंतिम संस्कार कर लेते है। किन्तु भूमिहीन व्यक्तियों को शव सड़क किनारे जलाने पड़ते है। शासन के मंशा से धन भी मिल रहा है। किन्तु शमशान का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
What's Your Reaction?