कदौरा बी डी ओ ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

Nov 11, 2024 - 19:13
 0  71
कदौरा बी डी ओ ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन सोमबार को खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक क्षेत्र की अस्थाई आधा दर्जन गौशालाओ का निरीक्षण किया केयर टेकर से बात न करने पर एक सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया इस मौके पर उन्होंने लापरवाही पर सचिव पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए |

सोमवार को खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिँह ने ग्राम छोक ,बरखेरा ,खुटमूली ,कुसमरा बावनी, बागी,तथा बबीना स्तिथ गौशाला का निरिक्षण किया इस मौके पर सचिव व केयर टेकर को साफ़ सफाई के सख्त निर्देश दिए वही केयर टेकर से प्रतिदिन बात न करने पर सचिव मनोज वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिलाधिकारी के शख्त निर्देशन पर उन्होंने कहा की सभी सचिव को पूर्व मे निर्देशित किया गया था की प्रतिदिन कम से कम दो बार केयर टेकर से बात करके गौशाला की व्यस्था की जानकारी करें और व्यस्था दुरस्त करें वही उन्होंने कहा की प्रत्येक गौशाला मे हरे चारे व तीन माह का भूषा स्टॉक बना कर रखे बागी पहुचने पर उन्हें गौशाला में गंदगी का अंबार मिला जिस पर उन्होंने सचिव मनोज वर्मा को नोटिस थमाया और शख्त कार्यवाही के संकेत दिए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी वही बबीना गौशाला में भी गंदगी मिलने पर उन्होंने फटकार लगाई और बीमारी से जूझ रहे गोवंशों को इलाज करवाने के निर्देश जारी किए उन्होंने कहा अगर कोई गौवंश खत्म होता है तो उसका अंतिम संस्कार तत्काल कराया जाय और बीमार गौवंशो का समुचित इलाज करवाया जाए यह जिम्मेदारी सचिवों की है इसमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी बी डी ओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र आधा दर्जन गोशालाओं का निरीक्षण किया गया है जहाँ पर जो कमियां थी उन्हें तुंरन्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है लापरवाही पर एक सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इस मौके पर संबंधित सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद थे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow