रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
रामपुरा (जालौन) रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निनावली जागीर में खेत में चल रहे रोटावेटर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ईंट हटाने के दौरान हुई घटना बताया गया कि निनावली के रहने वाले रमेश चन्द्र उर्फ पप्पू राठौर 43 वर्ष अपने खेत की रोटावेटर से जुताई करा रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक लल्लू महाजन ने रमेश चन्द्र को खेत से ईंट हटाने के लिए ट्रैक्टर से उतारा। उसी समय रमेश का बाया पैर रोटावेटर में फंस जाने के कारण घुटने के ऊपर से रमेश का पैर कट गया। जिससे रमेश चीखने चिल्लाने लगा आसपास के किसानों ने रमेश के घर पर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर रमेश के भाई हरनारायण ने मौके पर पहुंचकर घायल भाई रमेश को इलाज के लिए ग्वालियर के लिए रवाना किया। जहां रास्ते में ही रमेश ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रमेश के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए थाना रामपुरा लाया गया। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक लल्लू महाजन मौके से भाग गया। जिसके खिलाफ परिजनों ने शिकायत की और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, सीओ राम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?